मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री पर बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन के रुप में 33 करोड़ रुपए बकाया है। अब बैंक ने शिवराज सरकार के मंत्री को नोटिस भेजकर डिफॉल्टर बनाने और साथ ही मंत्री का नाम सार्वजनिक करने भी धमकी दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा और उनके पार्टनर को शो-कॉज नोटिस भेजा है। बैंक प्रबंधन ने स्पष्ट कहा कि 15 दिन में लोन नहीं भरने पर उन्हें और उनके बाकी पार्टनर को विलफुल डिफॉल्टर (जानबूझकर राशि नहीं चुकाना) घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही सभी बकाएदारों के नाम और फोटो समाचार पत्रों व अन्य माध्यों में प्रकाशित कर दिए जाएंगे।