मार्च में पूरा होना था सर्वधर्म पुल का काम, अब अगस्त में पूरा करने का लक्ष्य

भोपाल राजधानी के पहले सिक्स लेन रोड निर्माण की सबसे बड़ी बाधा सर्वधर्म पुल लेटलतीफी का शिकार हो गया है। उपनगर कोलार क्षेत्र की लाइफ लाइन है कोलार रोड जिससे सिक्स लेन बनाया जा रहा है। अभी गोल जोड़ से कजलीखेड़ा तक सिक्स लेन तैयार किया जा चुका है। क्षेत्र के मुख्य आबादी क्षेत्र बैरागढ़ चीचली, डिमार्ट से कोलार थाने तक तरफ तीन लेन तैयार हो चुका है। अब लंबे जाम से छुटकारा मिल गया है।

वही कोलार थाने से बंजारी घाट तक निर्माण कार्य तेजी से जारी है। महाबली से मंदाकिनी तक भी कार्यं तेजी से चलता दिख रहा है।

वही सर्वधर्म पुल से भोज यूनिवर्सिटी तक भी रास्ता 14 अगस्त तक खुलने की संभावना बताई जा रही है।

सर्वधर्म पुल का निर्माण पिछड़ा, पीडब्ल्यूडी बरत रहा है नरमी

5 करोड़ से सर्वधर्म पुल का काम 6 माह पिछड़ गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वर्धम पुल का निर्माण करने का लक्ष्य मार्च तक रखा गया था। तब कलियासोत की तलहटी में ठोस पत्थरों की कटाई में देरी और बारिश के कारण जलभराव से काम मे देरी हुई थी। जिसके बाद निर्माण की सीमा जून तक बढ़ाई गई थी। लेकिन ठेकेदार की लेटलतीफी के कारण निर्माण कार्य अब पूरा नहीं हुआ है।

अब मीडिया सूत्रों के माध्यम से ईई, पीडब्ल्यूडी ब्रिज डिपार्टमेंट जावेद शकील बता रहे है की निर्माण का लक्ष्य समय बढ़ा दिया गया है। जून तक होने वाला निर्माण अब अगस्त तक ही हो सकेगा!

रहवासी राहुल सिंह राठौड़ का कहना है पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली संदेह खड़े कर रही है, अधिकारी ठेकेदार के हित चिंतक बने हुए है। विभाग काम में देरी कर जनता का परेशान कर रहा है, जनता के लिए निर्माण कार्य का नक्शा भी उपलब्ध नही है। निर्माण कार्य मे अनियमितता हो सकती है हम मांग करते है मुख्यमंत्री जी को इसकी जांच करना चाहिए, निर्माण कार्य मे देरी क्यों?

Previous articleMP Police: Transfer list of 673 inspectors released
Next articleपानी निकासी न होने से आम्रविहार के गेट पर भरा पानी, पहाड़ी मंदिर में शिव दर्शन जाने वाले हो रहे है परेशान