विधायक रामेश्वर शर्मा ने सेन समाज को बांटा राशन
हुज़ूर विधान सभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कोलार एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत सेन समाज के सैकड़ो बंधुओ को राशन सामग्री का वितरण किया । कोलार के वैभव मैरिज गार्डन में हुए राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिनग का ध्यान रखा गया । इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने समाज के बंधुओ से कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से सेन समाज के व्यवसाय सैलून पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है । विधायक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सैलून की दुकाने खोलने का निर्णय लिया है । परन्तु आप सभी को कोरोना संक्रमण के बचाव की सभी सावधानियां रखनी है । शर्मा ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करना, दुकान में आने वाले ग्राहक को भी सावधानियों से अवगत कराना भी आपकी बड़ी जिम्मेदारी होगी । शर्मा ने कहा कि वह सैलून व्यवसाय से जुड़े बंधुओ के लिए किसी विशेष योजना के माध्यम से सहायता की जाए यह मांग मुख्यमंत्री जी से करेंगे । उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में हम साथ मिलकर लड़ाई लड़ रहे है । कोरोना हारेगा भारत जितेगा । इस अवसर पर भाजपा नेता बी एस वाजपेयी, मंडल अध्यक्ष मनोहर मीना, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाटीदार, सेन समाज के अध्यक्ष संतोष सेन, पूर्व पार्षद भूपेंद्र माली, पूर्व पार्षद पवन बोराना, राज शर्मा, संजय राठौर, विश्वनाथ मीना , मनोज सेन, शेखर सेन सहित अन्य उपस्थित रहे ।