सिंगर पलाश सेन ने लगभग 17 साल पुरानी बात याद की है। ये बात Ayushmann Khurrana से जुड़ी है। पलाश ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस बात को साझा किया है। पलाश ने वो दिन याद किया है जब आयुष्मान खुराना का ऑडिशन उन्होंने लिया था। ये 2003 की बात है जब यंग आयुष्मान खुराना के दिल में संगीत की दुनिया में कुछ कर गुजरने का ख्वाब था।
यूफोरिया बैंड के लीड वोकल पलाश सेन के सामने एक सिंगिंग रिअलिटी शो में आयुष्मान खुराना ने गाया था। पलाश ने यह भी याद किया कि कैसे आयुष्मान इस बैंड के लाइव शोज के लिए साथ सफर किया करते थे। पलाश ने आयुष्मान को शुक्रवार को याद किया जब उनकी फिल्म Gulabo Sitabo प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई।