बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू की रिलीज को आज 2 साल हो चुके हैं. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इस फिल्म ने रणबीर कपूर के करियर को नई रफ्तार दी थी.
इस फिल्म के दो साल पूरे होने पर दीया मिर्जा ने एक पोस्ट शेयर किया है. दीया ने फिल्म में संजय दत्त की पत्नी का रोल निभाया था. जय दत्त की बायोपिक संजू रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. ये फिल्म राजकुमार हिरानी के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. ये राजकुमार हिरानी के करियर की दूसरी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. इससे पहले आमिर खान, सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म पीके ने 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी.