राजधानी के उपनगर कोलार रोड रोड पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मवेशियों को छोड़ा दिया जा रहा है। जिससे दिन भर मेन रोड सहित भीतरी सड़कों पर भी ये बीच मे बैठे रहते या खड़े रहते है। जिससे दुर्घटना भी हो सकती है और गन्दगी भी फैल रही है। कई बार ये बुजुर्गों सहित बच्चों पर हमला भी कर देते है।
बरसात में बढ़ रहे झुंड, हादसों के संकेत
कोलार रोड में बरसात पर सड़क किनारे पानी भर जाने पर ये मुख्य सड़कों पर बैठ जाते है, अंधेरा होने पर कई बार एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है।
सामाजिक संस्था की पहल
मां पहाड़ा वाली सेवा समिति के संरक्षक श्याम सिंह मीणा ने बताया है कि ऐसी गायों की देखभाल समिति करेगी। गाय पालक जो गौ माता की सेवा नही कर पा रहे है वो समिति द्वारा बनाई नियमों की शर्त के आधार पर हमें देखभाल के लिए गौ माता दे सकते है। जिसमे एक अनुशंसा पत्र भरना होगा, ताकि बाद में वे गाय वापस मांग न सके। समिति ललिता नगर और कोलार पहाड़ी पर गौ शाला बनाने जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में देखभाल के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।