भोपाल। कोलार रोड स्थित आर्चिड पैलेस की दीवार गिरने की सूचना मिलने पर हुज़ूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का अवलोकन किया। दीवार गिरने से एक व्यक्ति का दुखद निधन हो गया ज्ञानचंदानी ने उनके परिवारजनों से भी बात की साथ ही जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि परिवार को ₹10 लाख मुआवजा दिया जाए।
ज्ञानचंदानी ने मृतक को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। ज्ञानचंदानी के साथ कांग्रेस के ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार सिंह , कोलार व्लाक अध्यक्ष प्रशांत चौहान , हरीश टिलवानी, बंटी शर्मा,आशिष राय, राहुल बबेले,ब्रिज लाल साहू , सोनू भाई,जे पी ठाकुर , राजा खान, जाबेद,सोनू जैन, विस्वास,गगन सिंह , रणवीर सिंह सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। ज्ञानचंदानी दीवार कैसे गिरी इसकी जाँच करने की मांग की है उन्होंने बताया की ने परिवार को सहायता दिलाने के लिए वे जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया से चर्चा कर रहे हैं।