भोपाल, उपनगर (Kolar Road Bhopal) में कांग्रेस की सक्रियता बढ़ रही है जिला कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस कोलार ने जनता से जुड़े मुद्दों पर काम शुरू करने के लिए कमर कस ली है। जनता द्वारा बार बार शिकायत की जाती रही है कि उपनगर में जगह जगह शासकीय भूमि पर माफिया द्वारा अवैध कब्जे कर लिये गए जिस पर प्रशासन कोई कार्यवाही नही करता है। अब कांग्रेस ने बाकायदा एक जांच समिति का गठन किया है जो उपनगर में अतिक्रमण की जांच कर माफियाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ेगी।
दिग्विजय सिंह बिल्डर की FIR करवाने आयेंगे थाने
पिछले दिनों राजधानी के उपनगर कोलार के दामखेड़ा ए-सेक्टर के चेनु मास्टर की ऑर्चर्ड पैलेस की दीवार गिरने से मौत हो गई थी जिस मामले को कांग्रेस ने मुद्दा बना दिया है, राहुल सिंह राठौड़-कार्यवाहक अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी, भोपाल ने बताया है की गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोलार थाने में बिल्डर की FIR करवाने कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ कोलार थाने जाएंगे।