भोपाल, हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले भोपाल के उपनगर कोलार दामखेड़ा हादसे पर पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ धारा 304 ए के तहत बुधवार रात मामला दर्ज कर लिया था। 31 अगस्त को कोलार में एक कैंपस की बाउंड्री गिर गई थी और चैनू बरमेया की मौत होगई थी। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में FIR दर्ज कर ली थी।
कांग्रेस भी पहुंची कोलार थाने
आज कांग्रेस ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ कोलार थाने पर प्रदर्शन किया। प्रशांत चौहान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कोलार ने बताया की बिल्डर नितिन अग्रवाल व पी राजू द्वारा बनवाई गई कॉलोनी ऑर्चिड पैलेस की दीवार अवैध और कच्चे निर्माण की वजह से झुग्गी झोपड़ी पर गिर गई थी। जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और अन्य लोगों को भी काफी नुकसान हुआ। इस सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बिल्डर पर कोलार थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, नरेश ज्ञानचंदानी सहित अन्य कार्यकर्त्ता कोलार थाने में उपस्थित थे।